मेरठ : 70 यूपी0 बटालियन एनसीसी मेरठ ने भारत छोडो आन्दोलन की वर्षगांठ मनाई

 


मेरठ। संवाददाता

70 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के तत्वाधान में भारत छोडो आन्दोलन की वर्षगांठ के अवसर पर वाहिनी में एक लघु नाटिका का आयोजन एनसीसी केडैटो के द्वारा किया गया।



आज ही के दिन 1942 को राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी द्वारा भारत छोडों आन्दोलन कि शुरूआत कर अंग्रेजो से देश छोडने का आहवान किया था एवं भारतीयों को करो या मरो का आदेश जारी किया था। हालांकि गांधी जी को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन देश भर के युवा कार्यकर्ता हडतालों और तोडफोड की कायर्वाहियों के जरिए आंदोलन चलाते रहे।



इस अवसर पर वाहिनी के कमान अधिकारी कनर्ल मनु कुमार ने केडैटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए आदर्शो पर चलने का आहवान किया। एवं अपने जीवन में एकता और अनुशासन लाने का आहवान किया।  इस अवसर पर लघुनाटिका के पश्चात वाहिनी के कैडेटों के द्वारा एक रैली का आयोजन भी किया गया। रैली 70 यूपी वाहिनी से शुरू होकर काली पल्टन मन्दिर पर समाप्त हुइे एवं काली पल्टन मन्दिर में एनसीसी कैडेटों के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



इस आयोजन में विशेष रूप से सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल, मेरठ कॉलेज मेरठ, डीएवी इन्टर कालिज मेरठ, एसडी इन्टर कालिज मेरठ, फैज ए आम इन्टर कालिज, राजकीय इन्टर कालिज के एनसीसी केडैटों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कनर्ल मनु कुमार, कमान अधिकारी, सुबेदार मेजर नरेन्द्र कुमार, एनसीसी अधिकारी सुबोध कुमार, सुबेदार एसपी सिंह, सुबेदार जोगिन्दर सिंह, हवलदार मदन, केयर टेकर शेफाली आदि ने सहयोग किया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم