मेरठ : स्कूल-कालेजों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

 


मेरठ । संवाददाता

शास्त्रीनगर स्थित इस्माइल कॉलेज में प्रधानाचार्या मृदुला शर्मा, अध्यक्ष मनीष प्रताप, ऋतु प्रताप, जेसी अग्रवाल, सत्यपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष प्रताप ने कॉलेज के पूर्व प्रबंधकों का स्मरण और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित  किया।

बाल शिक्षा मंदिर में लेडीज क्लब अध्यक्षा ऋतु मांगलिक, सचिव अलका गुप्ता, नीलम हंस, निम्मी सिंघल, नीरा जैन, वृंदा गोयल, वर्षा गर्ग, शिखा भार्गव, मीरा बंसल, नेहा अग्रवाल, उमंग जैन, उषा कुमार ने ध्वजारोहण किया। हमीदिया गर्ल्स हाईस्कूल खैरनगर में प्रधानाचार्या सलमा जबी ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने रंगारंग, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को कमरूनिशा जैदी, इरफानी बेग ने सम्मानित किया। संचालन राफिया जावेद ने किया। 

दूसरी ओर, ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने विद्यावती जूनियर हाईस्कूल फेज-2 पल्लवपुरम में गरीब बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। संस्था अध्यक्षा ऋचा सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्या चित्रा शर्मा, संस्था की डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर पूजा राजपूत ने बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में गिफ्ट्स प्रदान किए। विद्यालय को लगभग 500 किताबें भेंट की। विद्यालय के निदेशक अमित शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم