मेरठ : बिजली सखियां, खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिए अफसर-कर्मचारी हुए सम्मानित





मेरठ। संवाददाता

स्वतंत्रता दिवस पर ऊर्जा भवन में आयोजित कार्यक्रम में एमडी पीवीवीएनएल चैत्रा वी. ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पश्चिमांचल में सर्वाधिक बिजली बिल राजस्व वसूलने वाले बिजली सखियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिजली चोरी रोकने, लाइन लॉस कम करने एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। 



एमडी चैत्रा वी., निदेशक एसके पुरवार और वरिष्ठ सलाहकार एलके गुप्ता समेत अफसरों-कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। पश्चिमांचल के अन्तर्गत अपने जनपदों में सर्वाधिक विद्युत बिल जमा करने में उल्लेखनीय योगदान देने वाली रशीदा ब्लाक थाना भवन जनपद शामली, संगीता ब्लाक रजपुरा मेरठ, रजनी ब्लाक बागपत, बबीता ब्लाक मुजफ्फरनगर, सुमन रानी निटोली ब्लाक फरूखनगर गाजियाबाद,  गीता राघव ब्लाक शिकारपुर बुलन्दशहर, अमिता देवी ब्लाक स्याना बुलन्दशहर, ममता शर्मा ब्लाक डिवाई बुलन्दशहर, प्रतिभा ब्लाक मुजफ्फरनगर, ममता ब्लाक सरूरपुर मेरठ की दस विद्युत सखियों को प्रबन्ध निदेशक ने प्रशस्ति पत्र देककर सम्मानित किया गया। 



रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारी वर्ग में प्रबन्ध निदेशक की टीम ए का मुकाबला वरिष्ठ सलाहकार एलके गुप्ता टीम बी से हुआ। कड़े मुकाबले के बाद टीम-ए ने विजय हासिल की। महिला वर्ग में टीम ए मेरठ क्षेत्र मेरठ तथा टीम-बी डिस्कॉम मुख्यालय के बीच रस्साकसी की प्रतियोगिता का कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें टीम ए ने विजय हासिल की। इसी प्रकार खिलाड़ी संवर्ग में मांगेराम टीम-ए तथा आशुतोष शर्मा की टीम-बी के बीच रस्साकसी की जोर आजमाइश हुई। जिसमें टीम ए ने विजय हासिल की। विजयी टीमों को पुरस्कार भी वितरित किये गये। 



पश्चिमांचल डिस्काम के तहत विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए रचित खन्ना अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय नोएडा, अवधेश कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बबराला, धर्मेन्द्र आनन्द अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम चांदपुर, मृत्युंजय पाठक अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-अष्टम गाजियाबाद, राजीव कुमार आर्य अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-चतुर्थ, गाजियाबाद, आनन्द गौतम अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड गढ, राजेश कुमार अधिशासी अभियन्त विद्युत वितरण नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय मुजफफरनगर, धीरेन्द्र कुमार अधिशासी अभियन्ता (रेडस) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि, शिवम त्रिपाठी अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम नोएडा, विनय कुमार उपखण्ड अधिकारी तृतीय रामपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम रामपुर, संजीव चौरसिया अवर अभियन्ता शाहबाद गेट, रामपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम रामपुर, आलोक तिवारी अवर अभियन्ता पहाडी गेट रामपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम रामपुर को प्रबन्ध निदेशक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन अधीक्षण अभियन्ता संदीप पाण्डेय ने किया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم