मेरठ: बच्चों ने निकाली तिरंगा साईकिल यात्रा, शहीद स्मारक पर किया शहीदों को नमन

 


मेरठ। संवाददाता

रविवार को देश की माटी देश का स्वाभिमान अमृत महोत्सव के तहत बच्चों ने कंकरखेड़ा से शहीद स्मारक तक तिरंगा साईकिल यात्रा निकाली। शहीद स्मारक पहुंचकर अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया। 



शहीद मंगल पांडे और धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तिरंगा साईकिल रैली में छात्र गौरव, ऋतिक, यशवर्धन, रचित शर्मा, तुषार, कपिल, अक्षत, दीपांशु, निशांत, प्रिंस, तारीख, छात्रा डीकांक्षी, भूमिका,, खुशी, भूमिका विश्वकर्मा, संजना, शिवानी, हिमांशी शामिल रही। राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में बच्चों ने आजादी के आंदोलन से संबंधित विभिन्न गैलरी में प्रदर्शनी देखी। राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय के सहायक हरिओम शुक्ला एवं बाबू राम ने बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी और आजादी के इतिहास से अवगत कराया। राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की तरफ से हरिओम शुक्ला ने बच्चों को फल वितरण भी किया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم