घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा रैली का नेतृत्व अभिमन्यु गुप्ता व दीपक कुमार ने किया
बागपत । संवाददाता
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा को सार्थक रूप प्रदान करने के लिए लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 C1 एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई बागपत के संयुक्त तत्वाधान में नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर जीएसटी नितिन सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए समर्पित शहीदों को शत-शत नमन करता हूं और सभी से उनके बलिदान को सार्थक परिणाम देने के लिए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का बोध हमें होना चाहिए । तभी राष्ट्र उन्नति करेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत चेयरपर्सन पति दीपक कुमार ने की कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्यापारी मंडल के जिला अध्यक्ष मंडलीय चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि नितिन सिंह के निर्देशानुसार अग्रवाल मंडी टटीरी में 3500 राष्ट्रीय ध्वजों का दुकान दुकान घर-घर वितरण किया जा रहा है इस अवसर पर सभी अतिथियों का पटका पहनकर स्वागत किया गया जिसमें नितिन सिंह, दीपक कुमार, मनोज आर्य, सभासद राजीव आर्य, सभासद वेद प्रकाश उर्फ पप्पू हलवाई, सभासद नितिन शर्मा, समाजसेवी अश्वनी मुरली, राहुल देव अग्रवाल को सम्मानित किया गया ।
सभा के उपरांत अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सभी वंदे मातरम भारत माता की जय, अमर शहीद अमर रहे के उद्घोष से वातावरण को प्रेरणादाई बना दिया । इस अवसर पर राधेश्याम अग्रवाल, जॉन रीजन चेयरमैन दीपक गोयल, लायन अतुल जिंदल, लॉयन अंकित जिंदल, पवन शर्मा, पूर्व सभासद हेमकांत आर्य, ओमपाल आर्य, अशोक अग्रवाल, एडवोकेट मोहन गोयल, मुकेश गोयल, आशीष गोयल, बबलू जैन, अटल वर्मा, दिनेश गोयल, बाबू कश्यप, चौधरी रघुवीर सहित सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया उसके उपरांत दुकान दुकान झंडा वितरित किया गया ।