मेरठ: वाहन चालकों को यातायात नियमों की प्रशिक्षण किया

 


मेरठ। संवाददाता

देवनागरी इंटर कॉलेज स्थित आदर्श ट्रैफिक पार्क एवं रोड सेफ्टी ऑडिटोरियम में सडक सुरक्षा पखवाड़ा के तहत वाहन चालकों के लिए 869वीं कार्यशाला एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 

मिशिका सोसाइटी रोड सेफ्टी क्लब, मेरा शहर मेरी पहल, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य एवं संरक्षक सुशील कुमार सिंह, सोसायटी संस्थापक, अध्यक्ष अमित नागर के निर्देशन में हुआ। कार्यशाला में यातायात पुलिसकर्मी नमित मालिक ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की वाहन चालकों को जानकारी दी। सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। एन्जल दीपिका ने चौराहे पर हाथ के इशारे से यातायात सिग्नलों के बारे मे बताया। आरक्षी प्रार्थना व कॉर्डिंनेटर उपेंद्र कुमार रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم