मेरठ: ऊर्जा भवन में पंच-प्रण की शपथ के साथ हुआ आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

 


मेरठ। संवाददाता 

पीवीवीएनएल प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. के निर्देशन में बुधवार को ऊर्जा भवन  में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश‘ एवं ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एसके पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन), एलके गुप्ता वरिष्ठ सलाहकार एवं वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मियों की उपस्थिति में हुआ।



इस अवसर पर एसके पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन) ने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश‘ एवं ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के सम्बन्ध में पंच-प्रण की शपथ लेने के लिए उपस्थित हुए है। शपथ सभी नागरिकों में स्वाधीनता की भावना विकसित करने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने का काम करेगी। 



कार्यक्रम का संचालन करते हुये एके त्यागी अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय) ने बताया गया कि अमृत काल के पंच-प्रण है। इनमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना है।



सभी कर्मियों की उपस्थिति में शपथ ली गयी कि मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा। शपथ समारोह में डिस्कॉम मुख्यालय के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।




Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم