मेरठ : रजपुरा प्राइमरी स्कूल में ध्वजारोहण किया, बच्चों ने रैली निकाली

 


मेरठ। संवाददाता

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर सोमवार को प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने ध्वजारोहण किया। पौधे रोपे। साथ ही दोनों महापुरुषों के चित्रों पर स्कूल स्टाफ एवं बच्चों ने फूल-मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

मेरठ कॉलेज के परिसर में गांधी जी की प्रतिमा पर छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्रों ने माल्यार्पण किया। इस दौरान अंकित अधाना, रजत ठाकुर, अमन राणा, फिरोज ठाकुर, माइकल, प्रशांत चौधरी रहे। सनसाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबेल ट्रस्ट की अध्यक्षा निगहत सैय्यद ने टीम के साथ लिसाड़ी गेट इलाके में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। सफाई कार्य के साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसके शाहरूख, नौशाद अली, अंशु, उरूज, नाजिया, रूपाली सिसौदिया रही। मंगलपांडेनगर में भी आम लोग भी स्वच्छता अभियान से जुड़े। भाजपा नेता रोबिन गुर्जर, सरदार तेजेंद्र सिंह, अभि सिंघल ने भी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते हुए नमन किया।



आपका बाजार में भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस मौके पर स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई कार्य भी किया। इस दौरान एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक जयवीर सिंह, सभासद अजय गुप्ता, सुशील कुमार गर्ग, रजनीश कौशल, क्रिकेट कोच अतहर अली, नासिर सैफी, संजय अलख, अंकित गुप्ता मनु, गोविंद सोनकर, नवनीत गुप्ता, विजय सिरोही, देवेंद्र गुप्ता रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم