पटना । संवाददाता
पटना जंक्शन पर एसएसबी के जवान और आरपीएफ इंस्पेक्टर आपस में भिड़ गए। दरअसल, शुक्रवार को अचानक से एसएसबी की दर्जनों गाड़ियां पटना जंक्शन परिसर में प्रवेश कर गईं। इसकी वजह से पटना जंक्शन आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई और पूरा परिसर अस्त व्यस्त हो गया।
इसकी जानकारी मिलते ही पटना जंक्शन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर एसएसबी की गाड़ियों को सही तरीके से पार्क करने को कहा। इस दौरान एसएसबी और आरपीएफ इंस्पेक्टर के बीच बहस हो गई।वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि एसएसबी जवान कई गाड़ियां लेकर स्टेशन परिसर में आ गए। यात्रियों को इसकी वजह से परेशानी होनी लगी। गाड़ियों को हटाने के लिए कहने पर बेवजह एसएसबी जवान बदतमीजी करने लगे। स्टेशन परिसर को जाम से मुक्त रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है।हालांकि कुछ देर के बाद एसएसबी के अधिकारी के पहुंचने पर हंगामा शांत हो गया और एसएसबी ने अपने बड़े वाहनों को एक-एक कर वहां से हटा लिया। तब जाकर स्टेशन परिसर में आने जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल पाई।
दरअसल एसएसबी के जवान ट्रेन से अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। बड़े वाहनों की वजह से कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में जाम के हालत बन गए। लेकिन कुछ देर बाद सब कुछ सामान्य हो गया