मेरठ। संवाददाता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक डीएम दीपक मीणा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया।
गांधी आश्रम से शुरू हुई प्रभात फेरी पहले नौचंदी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंची। वहां माल्यार्पण कर रैली शहीद स्मारक तक गई। रास्ते में चौराहे पर महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। जगह-जगह स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रभात फेरी का उमंग और उत्साह, उदघोष के साथ स्वागत किया गया। शहीद स्मारक पहुंच कर डीएम ने देश के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
इस दौरान प्रमुख समाजसेवी अमरजीत पिंकी चिन्योटी, सलीम खान, सरदार मंजीत सिंह कोछड़, हरिओम शुक्ला, मासूम असगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, एडीएम सिची बृजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पारसनाथ, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार रहे। शहीद स्मारक परिसर में ध्जवारोहण किया। इस मौके पर डीएम दीपक मीणा ने कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जीवन प्रेरणादायक है, दोनो के जीवन मूल्य एवं उनके द्वारा दी गयी शिक्षाओ को हम सभी को आत्मसात करना चाहिए। उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर राष्ट्र उन्नति के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने जिस भारत का सपना देखा उसे साकार करने के लिए हम सभी को हर समय प्रयासरत रहते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहना है।