मेरठ । संवाददाता
मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्राम जानीं खुर्द स्थित वैष्णवी ब्यूटी पार्लर मे सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 18 युवतियों को 6 माह का बयूटीशियन का प्रशिक्षण करवाया गया।
प्रशिक्षिका प्रिया शर्मा द्वारा सभी युवतियों को बेसिक से लेकर, ब्राइडल व एडवांस मेकअप का प्रशिक्षण दिया गया ।
संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडे का कहना है कि आत्मनिर्भर महिला सशक्त भारत का आधार होती है और ये बेटियां आत्मनिर्भर बनकर स्वयं व अपने परिवार को सशक्त करेंगी । साथ ही उनके द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण के आधार पर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित भी किया गया । इस अवसर पर सचिव अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन आदि मौजूद रहे।