![]() |
मेरठ। संवाददाता
कंकरखेड़ा के कासमपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य घनश्याम कृष्णजी महाराज अपने स्वर्ण ध्वनि से लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
कासमपुर का उत्सव गार्डन राधे-राधे के जय घोष से गूंज उठा। इस दौरान आचार्य घनश्याम कृष्ण जी महाराज ने कहा कि 84 लाख योनि को पूरा करने के बाद यह मानव जन्म मिलता है। इस मनुष्य ऐसे ही इसे व्यर्थ न होने दें। आचार्य घनश्याम कृष्ण जी महाराज ने कहा कि कन्हैया को भजोगे तो मुक्ति मिलेगी। इस मन को संसार में लगाओगे तो दुख पाओगे। बड़े धूमधाम से नंद उत्सव मनाया गया और और प्रसाद वितरण किया गया।