मेरठ/शामली। संवाददाता
वीवी इंटर कॉलेज शामली में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बागपत तथा बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसबीआई की क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय बागपत की मुख्य प्रबंधक शीतल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता एक स्वस्थ जीवन का मूल आधार है, क्योंकि जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी बीमारियां तथा समस्याएं छात्राओं को ग्रसित कर सकती हैं। युवावस्था में छात्रों के जीवन में बहुत से हार्मोनल परिवर्तन होते हैं, परंतु बहुत सी छात्राएं झिझक के कारण इन समस्याओं को अपने बड़ों से सजा नहीं करती। जिसके कारण वह शारीरिक मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहती हैं। जिसका असर उनके दैनिक जीवन शैली तथा पठन-पाठन पर पड़ता है। इसलिए छात्राओं को ऐसी किसी भी समस्या के संबंध में अपनी माता, बड़ी बहन अथवा शिक्षिका से परामर्श करते रहना चाहिए।
इसी क्रम में बूंद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार ने छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई तथा अमृता सिंह एवं अंशु ने छात्राओं को जल संरक्षण के महत्व के संबंध में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर एसबीआई के मंदक राजेश कुमार ने खातों से संबंधित जानकारी दी प्रधानाचार्य एसके आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉक्टर अर्चना शर्मा, अनुराधा, नीरज, अर्चना सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।