मेरठः 14 जिलों के 250 स्कूलों के बच्चों ने बनाई मनमोहक पेंटिंग, चार नवंबर को लगेगी प्रदर्शनी, विजेता होंगे सम्मानित

 




मेरठ। संवाददाता

होटल ओलिविया में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3100 के मंडलाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता और अमृत कला प्रतियोगिता के अध्यक्ष रोटेरियन हेमंत अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान हेमंत अग्रवाल और अशोक गुप्ता ने बताया कि चार नवंबर को सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में अमृत कला प्रतियोगिता की प्रदर्शनी और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल गैलेक्सी, आशीष धस्माना, ठाकुर प्रतीश सिंह भी रहे। 

अमृत कला प्रतियोगिता में आसपास के 14 जिलों में स्थित ढाई सौ स्कूलों के 2500 बच्चों ने भारत ने पिछले दस सालों में क्या क्या उपलब्धियां हासिल की पर पेंटिंग्स बनाई। बच्चों ने श्री राम मंदिर की भव्यता को पेंटिंग्स पर उकेरग। साथही  रैपिड भी दौड़ाई।

हेमंत अग्रवाल ने बताया कि सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में 4 नवंबर को होने वाले समारोह एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन लोकसभा सांसद  राजेंद्र अग्रवाल एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा किया जायेगा।



पुरस्कार समारोह में राज्य सभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई और ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर रहेंगे।  एम एलसी डॉक्टर सरोजिनी अग्रवाल, बीजेपी महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, संजय गोयल, मृदुल गोयल, गुरजीत सिंह, कपिल अग्रवाल, आशीष धस्माना ने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी भी अच्छी और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।



वेस्ट यूपी के 250 स्कूलों के बच्चे जुटेंगेः रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट-3100 भारत अंतिम दशक थीम के साथ अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता के तहत तैयार पेंटिंग्स की चार नवंबर को प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। इसमें पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों के 250 स्कूलों के करीब 450 से अधिक व्यक्तियों की सामूहिक शक्ति के साथ 2500 छात्र एवं शिक्षक शामिल होंगे। जिला साक्षरता समिति अध्यक्ष रोटेरियन हेमंत अग्रवाल ने बताया कि अमित कला ड्राइंग प्रतियोगिता के तहत आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी में पश्चिमी यूपी के मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, खुर्जा, मुजफ्फरनगर, शामली, सरधना, बिजनौर, हसनपुर, चंदौसी, स्योहारा, भरिताग्राम, अमरोहा, बड़ौत, खतौली, बबराला, कोटद्वार आदि शहरों से करीब 250 स्कूलों के करीब 2500 छात्र एवं शिक्षक अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में जुटेंगे। पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल गैलेक्सी ने बताया कि आयोजन के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहलों से प्रभावित पिछले दशक की उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रतिबिंबित किया जाएगा। जिसने पश्चिमी यूपी के लाखों बच्चों के जीवन को प्रभावित किया है। 

रोटरी डिस्ट्रिक्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल करेंगे। पुरस्कार समारोह में मुख्य अथिति डीएम दीपक मीणा होंगे। भारत अंतिम दशक पर संगोष्ठी में चर्चा के लिए मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज रहेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज एवं प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा रहेंगे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم