मेरठ । संवाददाता
क्लब-60 के शिक्षा सेतु ने शास्त्रीनगर स्थित टैगोर पार्क में रविवार को 40 अभावग्रस्त बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
क्लब-60 के नवीन चंद्र अग्रवाल ने बताया कि सरकारी एवं ऐडेड कॉलेज में कक्षा छह से ऊपर पढ़ रहे अनाथ, पितृ विहीन व अति निर्धन मेधावियों को 500 मासिक छात्रवृत्ति, बुक्स, ड्रेस, फ्री कोचिंग एवं साइकिल आदि हर संभव सहायता दी जाती है। दस बच्चों को समाचार पत्रों का शुल्क, 31 बच्चों को 500-500 रुपये छात्रवृत्ति, 26 बच्चों को ड्रेस सिलाई खर्च दिया।
क्विज कंपटीशन के 30 प्रतिभागियों एवं नौ विजेताओं को पुरस्कृत किया। 75 वर्ष की आयु में समाज शास्त्र एवं दर्शन शास्त्र में एमए पास कर ग्रामीण बच्चों को शिक्षित व संस्कारित कर रहे सेवानिवृत अध्यापक तेजवीर सिंह को शिक्षा सेतु सम्मान दिया गया। वाटर बोतल से सैकड़ों पौधे सींच चुकी कक्षा छह की छात्रा आद्रिका रस्तोगी को पर्यावरण मित्र सम्मान-2023 से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डीके जैन ने एवं संचालन हरि विश्नोई ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. पीपी एस चौहान रहे। इस दौरान बीबी शर्मा, अरुण वर्मा, अशोक अग्रवाल, दीपक गोयल, अनिल बिश्नोई, आरएम स्वामी, हरि मोहन मित्तल, राजीव सक्सेना, केपी सिंह, आभा गोयल, रानी माला रही।