मेरठ । संवाददाता
यूथ एक्स एनसीसी कैडेट्स सोशल वैलफेयर सोसाइटी एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति सरस्वती लोक कॉलोनी के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। मेजर सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पूरा एनसीआर क्षेत्र प्रदूषित गैस चैंबर बन गया है। एक्यूआई के आंकडे प्रदूषण की भयावहता को प्रदर्शित कर रहे हैं। अपील की कि दीपावली पर पटाखे बिल्कुल न चलाएं। इनसे निकलने वाला जहरीला धुंआ पर्यावरण को और अधिक प्रदूषित और दम घोंटू बना देगा। इसका विपरीत प्रभाव मानव जाति पर ही नहीं पशु पक्षियों पर भी पड़ता है।
गोष्ठी की अध्यक्षता ठाकुर ब्रजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने की। एडवोकेट हरिओम शर्मा ने कहा कि मानव जीवन के लिए दूषित पर्यावरण एक गम्भीर चुनौती बन गया है। सामूहिक प्रयास ही पर्यावरण संतुलन का मुख्य आधार है।पोलीथीन और प्लास्टिक का प्रयोग बन्द करना ही होगा। सतीश मोहन गुप्ता, राज कुमार गुप्ता ने भी वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण के कारकों पर विस्तृत चर्चा करते हुए पर्यावरण संतुलन में आम जनमानस की सहभागिता पर बल दिया। गोष्ठी में सन्दीप स्वामी, सुनील, पवन अग्रवाल, सुरेश जैन, शिवम, अभिजीत, सुनील बंसल, अशोक शर्मा, ललित मोहन, राकेश शर्मा, सूरजभान सिंघल, गुलशन अरोरा, जगदीश बख्शी, सुदेश अग्रवाल रहे।