बागपत । संवाददाता
नगर के चमरावल रोड पर ब्यूटी पार्लर में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा था, जिसमें दसवीं पास युवक गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच करता था। हरियाणा व बागपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर युवक के साथ बिचौलिया महिला को पकड़ लिया। उनके पास से भ्रूण लिंग जांच के लिए भेजी गई महिला से लिए गए 15 हजार रुपये बरामद किए गए। इसमें मुकदमा दर्ज कराया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने बताया कि चमरावल रोड पर ट्रेंडज के नाम से ब्यूटी पार्लर व बुटीक चलाया जा रहा था। जहां पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को लैपटॉप से जोड़कर रखा गया था और भ्रूण लिंग जांच की जाती थी। इसकी सूचना मिलने पर हरियाणा के सोनीपत जिले के पीसीपीएनडीटी के नोडल डाॅ. सुमित कौशिक, डाॅ. जितेंद्र, डाॅ. दीपक यहां पहुंचे। इसके बाद सोनीपत की एक गर्भवती महिला को वहां भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए भेजा। जहां बाघू गांव की महिला मुनेश ने पहले बातचीत की और 15 हजार रुपये में अल्ट्रासाउंड करने की बात तय हुई। वहां 15 हजार रुपये देने के बाद ही बाघू गांव के फरमान नाम के युवक ने महिला का अल्ट्रासाउंड करना शुरू किया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान सेंटर का पंजीकरण का कोई भी दस्तावेज नहीं मिला और वहां चिकित्सक भी नहीं मिला। इसके बाद मशीन और सेंटर को सील कर दिया गया। आरोपी युवक फरमान व महिला मुनेश से 15 हजार रुपये बरामद हुए। उनको पुलिस के हवाले कर दिया गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।