बागपत । संवाददाता
बागपत में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। क्षेत्र के मविकलां गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, एसपी के आने पर उठने दिया शव
मवीकलां गांव में रोजा इफ्तारी के बाद अलीपुर बांध पर घूमने गए कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पता चलने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को शव नहीं उठने दिया। बाद में वहां पहुंचे एसपी के आश्वासन पर मृतक के परिजनों ने शव उठने दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। मवीकलां गांव के रहने वाले शौकीन ने बताया कि उसका भतीजा सलमान (23) दिल्ली में ओला कैब चलाकर परिवार का गुजर-बसर कर रहा था। शनिवार को सलमान रोजा इफ्तारी के बाद पैदल ही घूमने के लिए अलीपुर बांध पर चला गया, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसका पता चलने पर पहुंचे परिजनों ने बाइक सवार युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। घटना का पता चलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी हंगामा किया। सूचना पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और मृतक के परिवार वालों को जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर शांत कराया। जिसके बाद परिवार वाले पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। उधर पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि जांच की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।