"उम्र 18 पूरी है मतदान करना जरूरी है"

"चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की अपील की"





मेरठ । संवाददाता


"स्वीप महोत्सव" के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज प्रोफेसर अलका तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी के नेतृत्व में ललित कला विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एवं एन ए एस कॉलेज मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई - 'प्रथम' के छात्र-छात्राओं ने  मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए जागरूक किया। 



जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, जीव मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के आव्हान पर बैनर ,पोस्टर व स्लोगन लिखी तख्तियां  लेकर जन समूह को एक-एक वोट की कीमत का महत्व बताते हुए लोकसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। 



धीरेंद्र कुमार कुलसचिव चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। 



आपका वोट आपकी ताकत है ,आओ मिलकर अलख जगाए, देश के लिए वोट करें, उम्र 18 पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, मेरा वोट मेरा ,अधिकार, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि प्रेरक स्लोगन और तारों के साथ रैली निकालते हुए विश्वविद्यालय रोड से तेज गाड़ी चौराहे पर मानव श्रृंखला में तेजस, वृंदा, गौरंगी, मनीषा, शिवानंद, राखी कश्यप ,राहुल, पियूष ,अंश, रिद्धिमा ,मानसी, श्रेया, सौरभ, पायल ,सार्थक, सुदेश, संजय  आदि ने भाग लिया। जिनमें डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ, आरुषि नगमा ,कोमल राही ,विनीता, शुभी, विशु, शुभम ,अमित ,डॉ रीता सिंह सुदेश संजय आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم