बागपत । संवाददाता
मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई बागपत, जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी जिला 321 सी 1 के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल के पुत्र डॉक्टर हर्षित गोयल के जन्मदिन के अवसर पर जेपी मेमोरियल फिजियोथैरेपी सेंटर हनुमान मंदिर के सामने बागपत में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर के मुख्य संयोजक एमजेएफ लायन अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि शिविर का उद्घाटन समाजसेवी मास्टर राकेश मोहन गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर राकेश मोहन गर्ग ने कहा जीवनदान को सार्थक करने के लिए सभी को रक्तदान करना चाहिए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती उल्टे रक्त की जांच होने से अनजाने विकार से छुटकारा मिलता है सभी स्वस्थ स्त्री पुरुषों को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए । रक्तदान शिविर में 41 रक्त वीरों ने रक्तदान किया । जिला संयुक्त अस्पताल बागपत के डॉक्टर शुक्ला के नेतृत्व में भारती, प्रीति वर्मा, अमित कुमार, योगेश कुमार ने रक्तदान प्राप्त किया तथा सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र प्रदान कर एवं पटका पहनकर सम्मानित किया गया ।
डॉ हर्षित गोयल को पटका पहनाकर एवं भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा प्रदान कर जन्मदिन की बधाई दी गई । कार्यक्रम का संचालन एमजेएफ लायन पंकज गुप्ता ने किया ।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में व्यापार मंडल के महामंत्री विक्की चौधरी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, उपाध्यक्ष मुनीर खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खुराना, जिंकुर रहमान, राजेश गोयल, मनीष गोयल, अजय शर्मा, विजय कौशिक, लायन डॉक्टर करणवीर सिंह, उपाध्यक्ष लायन विवेक गोयल, आईवीएफ के प्रांतीय युवा महामंत्री मयंक गोयल, लायन अतुल गुप्ता, राजीव गोयल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।