बागपत : महरमपुर गांव निवासी हर्ष के लेफ्टिनेंट बनने पर स्वागत, क्षेत्र में खुशी का माहौल

 



---- यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है पिता बिजेंद्र सिंह : लेफ्टिनेंट हर्ष कुमार


बागपत । संवाददाता

चांदीनगर क्षेत्र के मेहरमपुर गांव निवासी हर्ष पुत्र बिजेंद्र सिंह की जैसलमेर में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति होने पर अहिंसा सेवा ट्रस्ट ने हर्ष को फूल मालाओं से एवं गिफ्ट देकर तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर ने कहा कि हर्ष ने गांव के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन किया है ।



लेफ्टिनेंट हर्ष कुमार ने बताया कि उनका चयन भारतीय सैनिक अकादमी में हुआ था । तथा वर्ष 2020 में हर्ष की ट्रेनिंग राजस्थान में शुरू हुई ।

लेफ्टिनेंट हर्ष कुमार का स्वागत करते अहिंसा सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी


इस अवसर पर अहिंसा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि हर्ष के लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं है। 

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी एवं अध्यक्षता ग्राम प्रधान यशवीर सिंह ने की। 

हर्ष के पिता बिजेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल 49 पीएसी नोएडा में तैनात है और माताजी  हाउसवाइफ है। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी शुभम जैन, बालेश्वर, श्यामलाल पहलवान, राहुल, राजवीर, गुलाब सिंह, चंदन सिंह समेत अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे ।



--- सफलता का श्रेय दिया माता-पिता को


हर्ष में बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता को जाता है जिन्होंने उसको इस काबिल बनने में अपना पूरा योगदान दिया ।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم