मेरठः क्रिकेट कोच अतहर अली और फोटो जर्नलिस्ट शिवम अग्रवाल मेरठ गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

 



मेरठ। संवाददाता

सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी की ओर से मेरठ गौरव-2024 सम्मान समारोह एवं गीत-संगीत संध्या, मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन आईएमए हॉल में किया गया। मुख्य अतिथि मेरठ बार अध्यक्ष रोहताश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार यादव रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी मंसूर-उल-इस्लाम एवं सरदार मंजीत सिंह कोछड़ ने फीता काटकर किया। दीप प्रज्ववलित रीना शर्मा ने किया। समारोह में क्रिकेट कोच अतहर अली विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया।



मुशायरे में डॉ. ऐजाज़ पॉपुलर मेरठी, डॉ. मुकर्रम अदना, डॉ. राम गोपाल भारती, रियाज़ सागर, इरशाद बेताब, वाजिद मेरठी, निलोफर नील, दानिश ग़ज़ल ने अपने कलाम पेश किए। संचालन मोहम्मद अशरफ एवं शहज़ाद उस्मान ने किया। सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष जुनैद फारुकी, सैकेट्री शहज़ाद उस्मान, प्रमुख समाजसेवी मंसूर-इल-इस्लाम, जुनैद फारूकी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभिन्न हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। 



खेल क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां के लिए क्रिकेट कोच अतहर अली, पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए फोटो जर्नलिस्ट शिवम अग्रवाल दैनिक जागरण आईनेक्सट एवं जर्नलिस्ट दैनिक जागरण आईनेक्सट स्वाति भाटिया को मेरठ गौरव-2024 सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आसिफ अनवर वारसी, दिलशाद मंसूरी, नवाबुद्दीन एडवोकेट, नदीम भारती, अज़रा ख़ान, रियाज़ ख़ान, अनवर जमाल, राजा ऐजाज़, शीबा, सुनीता मण्डल, दिलशाद आलम का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले कलाकारों में शालिनी जौहरी, पूजा सिंहल, बीना सहगल, अज़रा ख़ान, बुशरा ख़ान, जुनैद फारूकी, शहज़ाद उस्मान, डा. सरफराज़, शाहिद अन्सारी, नौशाद अज्जू, शमशाद भाई, शहज़ाद भाई, मज़हर फराज़, असलम गुड्डू, एनबी नदीम, रईस अहमद कोटला, दिलशाद आलम, नदीम भारती, अदनान, रईस हिन्दुस्तानी, शाहिद सिद्दीकी, रुप राम, डॉ. शाह फैसल, अहसान इलाही, रईस सैफी रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रजनीश कौशल, घनश्याम मित्तल, प्रवीण भारती, चौधरी सरताज गाज़ी, हश्मे आलम, जब्बार ख़ान एडवोकेट, रेहान अहमद, यशोदा यादव एडवोकेट, सिल्क हयात, नौशाद बल्लू सेठ, शायर इरशाद बेताब, शाहिद महमूद कवि, आसिफ अनवर वारसी, फिरोज़ शाह, अनवर चौधरी, अ. अलीम, टीसी गौतम, प्रवीण कुमार ने भाग लिया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم