मेरठ। संवाददाता
बेगमपुल क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति होने तथा पेयजल किल्लत को लेकर व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बेगमपुल व्यापार संघ की ओर से नगरायुक्त को पत्र भेजकर समस्या के समाधान कराने की मांग की।
बेगमपुल व्यापार संघ महामंत्री पुनीत शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से नगरायुक्त को पत्र लिखकर क्षेत्र में पानी की किल्लत व गंदे पानी आने की शिकायत की है। नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर के साथ ही अन्य माध्यमों से भी नगर निगम अफसरों को शिकायत कर चुके है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। समस्या से निजात दिलाने के आग्रह के साथ ही सुझाव भी दिया गया है कि इस क्षेत्र में पानी की कमी व गंदे पानी आने की शिकायत को दूर करने के लिए आपका बाजार में एक समर्सिबल भी लगाया जाए और उसको मेन लाइन से जोड़ दिया जाए। ताकि सुबह और शाम व्यापारियों के साथ ही इस क्षेत्र के निवासियों को जलापूर्ति सुचारू रूप से हो सके।