मेरठ। संवाददाता
एक जून को सुबह छह बजे कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ से होने वाली मैराथन को लेकर तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। इसमें मैराथन के दौरान सुरक्षा और खिलाड़ियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के लेकर चर्चा की और कई निर्णय लिए।
बैठक में कार्यक्रम संयोजक अतुल त्यागी, भारतीय जनता पार्टी वेबसाइट प्रकोष्ठ के सह संयोजक व कार्यक्रम संयोजक अंकुर गोयल मौजूद रहे। उन्होंने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आरएसओ वाईपी सिंह के साथ बैठक की और मैराथन के विषयों में व्यवस्थाओं को लेकर स्टेडियम के अधिकारियों के साथ वार्ता की। दो दिन पहले मैराथन के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए थे। पंजीकरण शुभारंभ मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एथलेटिक्स कोच गौरव त्यागी, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल और अंकुर गोयल मौजूद रहे थे।