मेरठ। संवाददाता
रविवार को सिंह परिवार के पारिवारिक मिलन समारोह में संस्था के सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए समारोह में लोक गायिका रीना राघव के भजनों और गीतों पर सदस्य झूम उठे।
कार्यक्रम देवपुरी स्थित रावलपिंडी धर्मशाला में आयोजित किया गया। समारोह का संचालन राकेश कुमार जैन और मधु गर्ग ने किया। समारोह में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया अतिथि एवं गायिका रीना राघव ने कई भजन और गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
समारोह में अनिल कुमार जैन, भारत भूषण शर्मा, गीता जैन, सुनीता जैन, विधि जैन, संस्कार भारती मेरठ महानगर की महामंत्री डॉ दिशा दिनेश, गीता शर्मा, हरीश जैन रहे।