मेरठ। संवाददाता
मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम शाखा के छात्र ने मेरठ डिस्ट्रिक्ट ऑफ ओपन इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 में पदक जीता।
स्कूल के छात्र ने मेरठ डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेरठ डिस्ट्रिक्ट ऑफिस ओपन इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया। इस चैंपियनशिप का आयोजन मेरठ शहर के कृष्णा पब्लिक विद्यालय में किया गया। जिसमें 4 से 12 वर्ष के आयु वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दिव्यांश बालियान ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय के नाम का परचम लहराया।
विजेता छात्र को एसोसिएशन की ओर से प्रमाण पत्र तथा पदक प्रदान किया गया । विद्यालय के स्केटिंग कोच अंकित गौतम छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु वहां उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या मुक्ति मनोचा ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में सफल प्रयासों के लिए शुभ आशीष दिया।