पटना : अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े 2 लाख की छिनतई

 

बाइक सवार 2 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद





पटना । संवाददाता

पटना में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। राजधानी में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने 2 लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। घटना दीघा थाना इलाके की है। बाइक सवार 2 बदमाशों ने बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे कारोबारी से रुपयों से थैला छिनकर भाग गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की जानकारी के बाद दीघा थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।आज दोपहर में पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पिलर नंबर 96 के पास एक छीनतई की घटना हुई। जिसमें राम दयाल सिंह राजीव नगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक से ₹200000 निकाल कर घर लौट रहे थे। वो ऑटो से अपने घर से थोड़ी दूर पहले उतर गए और पैदल ही अपने घर की तरफ जाने लगे। राम दयाल सिंह अपने गली में जा रहे ही रहे थे कि बाइक सवार 2 लोग वहां पहुंचे। राम दयाल सिंह जैसे ही अपने घर के पास पहुंचे वैसे ही दोनों बदमाशों ने उनके हाथ से पैसे का थैला छीन लिया और वहां से फरार हो गए। जिसके बाद राम दयाल सिंह ने दीघा थाना को इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंचे दीघा थाना के थानाध्यक्ष राम प्रीत पासवान ने बताया कि सूचना मिली की बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार हो कर आए 2 बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना की तस्वीर कैद हो गई। बाइक की पहचान कर ली गई। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم