मेरठ : 26 हजार बच्चों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

 


मेरठ। संवाददाता

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे भारतवर्ष में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में प्रतिवर्ष कराई जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में अपनी भारतीय संस्कृति की जानकारी देना और इस महान संस्कृति से जोड़ना है। ताकि मनुष्य में देवत्व और धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो सके। मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं है इस तथ्य पर हमारा पूर्ण विश्वास है। बचपन से विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार मिलेंगे तो युग्य अवश्य बदलेगा। स्वर्गीय पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का मिशन सफलता की और अग्रसर है। 



गायत्री परिवार चेतना केंद्र शांति कुंज हरिद्वार की शाखा द्वारा जनपद मेरठ में वर्ष 2023-24  दिन शनिवार को कुशलता पूर्वक परीक्षा आयोजित कराई गई। इस परीक्षा में मेरठ की तीनों तहसील मेरठ, सरधना एवं मवाना के 155 विद्यालयों से लगभग 26000 छात्र परीक्षा में बैठे। जिसमें कक्षा 5 से 12 एवं डिग्री कॉलेज के 300 छात्र थे। इस परीक्षा में गायत्री परिवार मेरठ के लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। 



जनपद मेरठ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सहयोग करने वाले जिला संयोजक ओमकार सहारण, परीक्षा संयोजक धर्मपाल त्यागी, जितेंद्र मलिक,  कविता चौधरी  एसएसएन इंटर कॉलेज लखवाया, अमरपाल टोंक सेंट्रल पब्लिक स्कूल फाजलपुर, विनोद त्यागी, धर्मवीर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज, बीके माहेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज, भुवनेश गौतम सीएबी इंटर कालिज मेरठ आदि सभी कालिज-स्कूलों के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم