मेरठ। संवाददाता
शनिवार को इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज की पुरातन छात्र समिति की ओर से ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को ब्यूटी के टिप्स दिए एवं सौंदर्य कौशल के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी ने किया। कार्यशाला में लैक्मे एकडमी के विशेषज्ञ ने छात्राओं को ब्यूटी के टिप्स दिए एवं सौंदर्य कौशल के बारे में जैसे ब्राईडल मेकअप, लाइट मेकअप, फेशियल, मैनीक्योर, पैडीक्योर एवं ब्लीच आदि के बाके में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रदूषण से अपने फेस को सुरक्षित रखने के लिए उपायों से अवगत कराया। छात्राओं ने छोटी-छोटी ब्यूटी टिप्स को अपनी दिनचर्या के बारे में जाना।
कार्यशाला में छात्राओं को जानकारी दी कि वह अपने स्वरोजगार की भी शुरूआत कर सकती है। प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ. बबीता शर्मा, डॉ. शाजिया, गजल परवीन, विनीता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर दीप्ति कौशिक, प्रोफेसर दीपा त्यागी, प्रोफेसर ममता सिंह, निगहत सैय्यद, मनीषा गोयल, चित्रा त्यागी, शाहिस्ता, इरम, मोनिका शर्मा रही।